HP Education Department Recruitment 2020 हिमाचल शिक्षा विभाग में 89 पदों पर भर्ती
HP STUDY IQSeptember 20, 2020
0
HP Education Department Recruitment 2020 हिमाचल शिक्षा विभाग में 89 पदों पर भर्ती,एक्ससर्विस मैन के बच्चों को नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए टीजीटी बैच बाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग 28 सितंबर से शुरू होगी। शिमला जिले में इस वर्ग से 89 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा भागचंद चौहान ने दी। बताया कि स्कूलों में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के कला और विज्ञान संकाय के पद बैच वाइज भरे जाएंगे। अनुबंध आधार पर होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 28 सितंबर को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में काउंसलिंग होगी।
Total Vacancies : 89 Post
TGT Arts : 45 Post
General : 21 Post
SC : 16 Post
ST : 08 Post
TGT Non-Medical : 26 Post
General : 13 Post
ST : 04 Post
SC : 06 Post
OBC : 03 Post
TGT Medical : 18 Post
General : 10 Post
SC : 04 Post
ST : 04 Post
Important Date
Date for Counseling : 28-09-2020
आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज, अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक, चरित्र प्रमाण पत्र के साथ काउंसलिंग में अपीयर होना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी उपनिदेशक कार्यालय से आवेदक प्राप्त कर सकते हैं। इस वर्ग से कुल 89 पद भरे जाने हैं। इसमें से टीजीटी मेडिकल के 18, टीजीटी नॉन मेडिकल के 26 और टीजीटी आर्ट्स के सबसे अधिक 45 पद भरे जाएंगे।
भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से टीजीटी के भरे जाने वाले पदों में टीजीटी आर्ट्स के कुल 45 पद भरे जाने हैं। इनमें सामान्य वर्ग के 21 पदों के लिए 2003 बीएड बैच के युवा पात्र होंगे। अनुसूचित जाति के 16 पदों के लिए 2006 बैच, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 8 पदों के लिए 2011 बैच के आवेदक पात्र होंगे। नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग की 13 सीटों के लिए 2004, ओबीसी की तीन सीटों के लिए 2006, अनुसूचित जाति श्रेणी के भरे जाने वाले 6 पदों के लिए 2018 तथा अनुसूचित जन जाति के 4 पदों के लिए 2019 बैच के उम्मीदवार पात्र होंगे। टीजीटी मेडिकल के सामान्य वर्ग के दस पदों के लिए 2009, अनुसूचित जाति के चार पदों के लिए 2017 और अनुसूचित जनजाति की 4 सीटों के लिए 2019 बैच के अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए पात्र होंगे।